गुरुग्राम में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक्टिव केस का आंकड़ा 4455 पहुंचा !

गुरुग्राम : जिला में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकना स्वास्थ्य विभाग के बूते से बाहर होता जा रहा है। पिछले आठ दिन में ही एक्टिव केस में 1500 से अधिक बढ़ गए हैं, जिससे एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 4455 तक पहुंच गया। वहीं गुरुवार को पिछले चार महीने में सबसे अधिक 741 पेशेंट की पहचान हुई, ऐसे में अस्पतालों में एडमिट किए गए पेशेंट की संख्या भी बढ़कर 289 हो गई। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों के कुल बैड का 50 फीसदी बैड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। लेकिन इसी तरह पेशेंट की संख्या बढ़ती रही तो एक बार फिर बैड का आरक्षण बढ़ाना पड़ सकता है।
जिला में पिछले आठ दिन में ही 51 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 4477 पेशेंट की पहचान हुई है। ऐसे में जिला में करीब 9 फीसदी पॉजिटिविटी रेट हो गया है। जबकि पहले यह रेट 5 फीसदी से भी कम था। गुरुवार को चार महीने में सबसे अधिक 8023 लोगों के टेस्ट किए गए, हालांकि इनमें से 4205 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिल पाई।