मां ने ही की थी 7 साल की बेटी, अदालत ने दिया दोषी करार !

नई दिल्ली : एक महिला अपनी सात साल की बेटी की खुद ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बच्ची को मां के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। महिला को शक था कि कहीं बच्ची यह बात अपने पिता व अन्य लोगों को ना बता दे। इसलिए इस महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी का गला रेत दिया। अदालत ने इस मामले में मृतका बच्ची की मां व उसके प्रेमी को हत्यादोषी करार दिया है।
कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ सतेन्द्र कुमार गौतम की अदालत ने हत्यारी मां मुन्नी देवी व उसके प्रेमी सुधीर को कुमार को दोषी ठहराते हुए कहा कि यह एक अजीब किस्म का मामला है जहां मां ने अपनी ही मासूम औलाद का गला काट दिया। मां को अपनी ही बच्ची के दर्द का एहसास तक नहीं हुआ। अभियोजन पक्ष की तरफ से भी कहा गया कि यह मां कितनी निर्दयी है जिसने खुद अपनी मासूम बच्ची को तड़पा-तड़पा कर मारा। इस मामले में अदालत ने बच्ची की मां के साथ ही उसके प्रेमी को इस अपराध के लिए बराबर का जिम्मेदार माना है और दोनों को बच्ची का कातिल ठहराया है।