नहीं सह पाया नौकरी जाने का गम, गुरुग्राम में इंजीनियर ने किया सुसाइड !
गुरुग्राम: कथित तौर पर मानसिक रूप से परेशान इंजीनियर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मूलरूप से अलवर निवासी बृजमोहन शर्मा ने बताया कि वह बच्चों को कोचिंग देने का काम करता है। उनका बेटा विकास बीटेक करने के बाद मानेसर में एक साल से नौकरी कर रहा था। मानेसर में ही पीजी में रह रहा था। विकास ने कुछ दिन पहले बताया कि उसने नौकरी छोड़ दी है। उसने बताया कि वह दूसरी नौकरी की तलाश में है। विकास काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी था।
जांच अधिकारर अत्तर सिंह ने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी कोई कारण नहीं बताया है। विकास के पास पिछले एक महीने से नौकरी भी नहीं थी।