जिला स्तर मुक्केबाजी में रिया ने जीता स्वर्ण पदक !

गुरुग्राम : यहां के गाडौली गॉव में पिछले दो दिन से इंडियन बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स क्लब में श्रेयान मेमोरिल जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें पुरुष व महिला मुक्केबाजो की सबजूनियर वर्ग ऐज ग्रुप 2007-2008 व 2009 – 2010 व 28 से 70 किलो के अलग अलग ग्रुप के मुक्केबाजों ने भाग लिया। पुरुष मुक्केबाजी में कुल 200 मुजकेबाजों ने भाग लिया महिला मुक्केबाजी में कुल .120 मुक्केबाजों ने भाग लिया।
हैलीमण्डी के अजय बॉक्सिंग क्लब के कोच अजय धारीवाल व राहुल ने बताया कि रिया ने 2007 -08 के आयु वर्ग के 30-33 किलो वर्ग में व हार्दिक ने 2007-08 के ही आयु वर्ग के 35 से 37 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता व इस प्रतियोगिता का बेस्ट प्रमोटिंग बॉक्सर घोषित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व विश्व स्तर के चौथी रैंक व अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान ने इन मुक्केबाजों को स्वर्ण पदक,रोप,ट्रॉफी व गमशील्ड देकर सम्मानित किया व इन दोनों मुक्केबाजों के माता पिता व गांव वासियों को ढेरो शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज भूषण सैनी,संजीव,अजय धारीवाल धर्मबीर ठाकरां,धर्मेंद्र धारीवाल, चिंकी,आलिया खान, मिथलेश मनोज जांघू, मनीषा,सुनीता यादव,मनोज शर्मा, सुनील मालिक, श्याम राघव, विजय गॉड, अखिल कुमार, राहुल, ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल, ऐडवोकेट प्रदीप, उपस्थित थे।