फुटऑवर ब्रिज बनाने का विरोध, सड़क पर उतरे लोग, लगाया जाम !

पटौदी (घनश्याम) : राठीवास मोड़ पर बनने वाले फुटऑवरब्रिज को लेकर ग्रामीण और प्रशासन आमने सामने आ गए। रविवार को लगभग 500 लोगों ने फुटऑवर ब्रिज बनाने का विरोध किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीएम गुरूग्राम मौके पर पहुंचे और ग्रामिणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।
गंव राठीवास, दिनोकरी और भूड़का के लिए बिलासपुर हाईवे के समीप एक फुटऑवर ब्रिज प्रस्तावित है। इसका काम हाल ही में शुरू किया गया लेकिन ग्रामिणों का कहना हैं कि उन्हें फुट ऑवरब्रिज की ऑवरब्रिज बनाने के लिए वर्षो से विभिन्न सरकारों की मिन्न्ते की हैं लेकिन उनकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामिणों ने ऑवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।
ग्रामिणों के द्वारा रोड जाम की सूचना मिलने के बाद गुरूग्राम से एसडीएम जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामिणों सोमवार को अपने कार्यायल में एक कमेटी बनाकर पहुंचने के लिए कहा। एसडीएम के सामाने ही फुटऑवर ब्रिज के कार्य को रोक दिया गया। जाम की सूचना मिलने के लिए एसीपी बीरसिंह, बिलासपुर थाना प्रबंधक के अलावा भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा।