कोरोना से निपटने की तैयारी: मॉल, बाजार और मेट्रो स्टेशन पर होगी कोरोना की रैंडम जांच !
गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की पहचान करने के लिए जिले में एक बार फिर रैंडम सैंपलिंग शुरू करने का फैसला लिया है। विभाग के अधिकारियों ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिले में स्थित मॉल से लेकर बाजार, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक जगहों पर स्वास्थ्य विभाग सायंकाल में कोरोना जांच शिविर लगाएगा। जहां आने-जाने वाले लोगों के रैंडम तौर पर नमूने लिए जाएंगे। सायंकाल में लगने वाले इन कैंप का आयोजन मंगलवार से शुरू कर दिया गया। प्रतिदिन सायंकाल में दो कैंप लगेंगे। कैंप में रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों टेस्ट होंगे।
जिले में बीते 24 घंटे में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 276 नए मरीज मिले। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हजार के आंकड़े को पार कर गई। गनीमत रही कि बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं 199 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए। हालांकि जिले में अभी भी कोरोना के 1943 सक्रिय मरीज बचे हैं। इनमें से 1784 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 159 सक्रिय मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैँ।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए अब टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट योजना अपनाई जा रही है। गाइडलाइन अनुसार 70 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट और 30 फीसदी एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अभी 90 फीसदी के करीब आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। विभाग अब एंटीजन टेस्ट को भी बढ़ाएगा। रैपिड एंटीजन टेस्ट संक्रमितों की मास स्क्रीनिंग के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विभाग को हाल ही में 20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मिली हैँ। कैंप में ज्यादातर एंटीजन टेस्ट ही किए जाएंगे। रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वालों को आइसोलेट करवाया जाएगा और उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रैक कर उनकी भी जांच करवाई जाएगी। वहीं एंटीजन टेस्ट में यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं, तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जाएगा।