दिल्ली-रेवाड़ी के बीच 5 अप्रैल से चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन !
पटौदी (घनश्याम): दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर पांच अप्रैल से तीन अप-डाउन पैंसेजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें कि कोरोना के चलते हुए लाकडाउन में यहां की सभी ट्रेन बंद कर दी गई थीं। बाद में कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में बहाल की गई तो एक पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाया गया। इन सभी में सीट आरक्षित करवाने के बाद ही बैठा जा सकता था। इससे रेल यात्रियों विशेषकर दैनिक रेलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था व उन्हें निजी वाहनों से अधिक राशि खर्च कर दिल्ली-रेवाड़ी व गुरुग्राम आना जाना पड़ता था।
दैनिक रेल यात्री संगठन मांग करते आ रहे थे कि सभी पैसेंजर ट्रेनें बहाल की जाएं। लोगो की परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी के बीच तीन अप-डाउन पैंसेजर ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है । सभी ट्रेनें पहले की तरह सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। दैनिक रेल यात्री समन्वय समिति रेवाड़ी दिल्ली सेक्शन के अध्यक्ष पीएल वर्मा ने इन पैसेंजर ट्रेन चलने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अन्य पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जानी चाहिए।