ग्राम सचिव परीक्षा में युवती को आंसर-की भेजने वाला हवालदार गिरफ्तार !

जींद : ग्राम सचिव परीक्षा में युवती को आंसर-की उपलब्ध करवाने करने आरोपित भिवानी जिले के गांव झुपा खुर्द निवासी विजय को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित विजय हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान विजय ने खुलासा किया कि आंसर की उसको चरखी दादारी निवासी सुनील कुमार ने वाट्सएप पर दी थी। सुनील कुमार भी उसके साथ ही हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत है। सुनील का नाम सामने आते ही पुलिस ने उसकी भी तलाश शुरू कर दी है। वाट्सएप पर आंसर की आती उसने अपनी जानकार गांव हाट निवासी सीमा के पास भेज दिया था।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दस जनवरी को आयोजित ग्राम सचिव पद की परीक्षा के दौरान बाल आश्रम स्कूल में गांव हाट निवासी सीमा को आंसर की के साथ पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि सीमा को वाट्सएप के माध्यम से हरियाणा पुलिस में ड्यूटीरत भिवानी निवासी विजय ने आंसर की को भेजा था। शहर थाना पुलिस ने सीमा तथा हवलदार विजय के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया था।
जब पुलिस ने सीमा से पूछताछ की थी तो उसने बताया कि विजय आंसर की कहां से लेकर आया था, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उसके बाद से पुलिस विजय की तलाश कर रही थी। विजय ने खुलासा किया कि जब वह करनाल ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत था उस समय वहां पर रक्तदान शिविर लगाया था। उस रक्तदान शिविर में एक लैब में काम करने वाली गांव हाट निवासी सीमा भी आई हुई थी। जहां पर दोनों की जान पहचान हो गई। उसी जान पहचान के चलते ही उसने सीमा के पास वाट्सएप पर आंसर की भेजी थी। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ पवन कुमार ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपित विजय से पूछताछ में चरखी दादरी निवासी सुनील का नाम सामने आया है। अब सुनील की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है |