हरियाणा के किसान की खेत में हत्या !
सिरसा : यहाँ के नाथूसरी चौपटा थाना अंतर्गत पड़ने वाले गांव रुपाणा जाटान में खेत में पानी लगाने गए युवा किसान की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक खेत में मृत मिला है। जिसके गले व सिर में चोट के निशान है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पांच बजे 33 वर्षीय सतवीर खेत में सिंचाई का पानी लाने के लिए गया था। उसी के साथ उसके चाचा का लड़का भी खेत में था। खेत में ही चाचा की ढाणी है। नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:00 बजे सतवीर ने अपने चाचा के लड़के को खाना खाने के लिए ढाणी में भेज दिया और कुछ देर बाद ही अचानक चीख की आवाज सुनाई दी।
जिसके बाद सतवीर का चाचा, चाची व भाई दौड़ कर उसकी तरफ आए। लेकिन वह जमीन पर गिरा हुआ था। तेजधार हथियार से उसके चेहरे और सिर पर वार किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और अब फिंगर प्रिंट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। युवक सतवीर की हत्या तेजधार हथियार से की गई है। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है, वहीं आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम में भी कुछ अहम जानकारी सामने आ सकती है। युवा किसान की मौत से परिवार में मातम छा गया है।