आग का गोला बनी चलती कार, 3 दोस्तों ने कूदकर बचाई जान !

सोनीपत : सोनीपत में शुक्रवार को हाईवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना देर रात की है, जब दिल्ली से 3 दोस्त करनाल की तरफ जा रहे थे। अचानक कार में आग लग गई। इस घटना के तुरंत बाद कार में सवार तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही कार कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मंगोलपुरी से एक युवक गुरुवार रात अपने मामा के घर करनाल जा रहा था। उसके साथ हुंडई एक्सेंट कार में दो दोस्त और भी थे। जब ये गन्नौर के पास से गुजर रहे थे तो फ्लाईओवर पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। तीनों दोस्तों ने तुरंत चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने के लिए पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी जलकर राख हो चुकी थी।
इस बारे में जीटी रोड चौकी के इंचार्ज जितेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें देर रात एक कार में आग लग जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया और साथ ही पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए। अभी तक आग लगने के असल कारण का पता नहीं चल सका है।