सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देने उनके निवास पर पहुंचे कई विधायक और अन्य गणमान्य लोग
गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए शुक्रवार को भी लोगो का तांता लगा रहा। अम्बाला विधायक असीम गोयल, बड़ोली विधायक मोहन लाल, पृथला विधायक नयन पाल रावत और जनता टीवी के शशि रंजन सहित अन्य गणमान्य लोग आज उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देते हुए अपनी संवेना प्रकट की ।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन की खबर पाकर राजनैतिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उनके बेटे के निधन पर शोक जताने लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास स्थान पर पहुंच रहे है। अम्मू के राजनैतिक और सामाजिक जीवन में उनके मिलनसार होने के चलते उनके शुभचिंतक उनके बेटे की मौत की खबर से स्तब्ध हैं और उनके यहाँ लोगों का आना लगातार जारी हैं|
शुक्रवार को बीजेपी की प्रवक्ता रंजना पोपली, झज्जर के सिविल सर्जन संजय दहिया, करणी सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रविंदर पवैया, प्रदेश मंत्री मध्य प्रदेश मुकेश भदौरिया, उपाध्यक्ष विवेक तोमर, सागर नाती प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति, सतिंदर सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष युवा शक्ति मध्य प्रदेश, करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश पारीक एवं मध्य प्रदेश करणी सेना टीम के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सहित शहर और आसपास के गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे ।