10 दिवसीय शिल्प मेले का हुआ शुभारंभ

मेले में शिल्पकला को देखने पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में लोग
गुरुग्राम : हरियाणा कला परिषद द्वारा 10 दिवसीय शिल्प मेले का शुभारंभ हो गया है। हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक आर
आलम, युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के महासिंह पूनिया, एमएम मणि व उमा सुधा ने संयुक्त रुप से लोक वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
उन्होंने बताया कि इस शिल्प मेले में जयपुर, चित्रकूट, फिरोजाबाद, कलकता, भागलपुर, आसाम, मुंबई, गुजरात, आगरा, हरियाणा प्रदेशों व शहरों के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। शिल्प मेले का अवलोकन करने के लिए बड़ी संख्या में हस्तशिल्प प्रेमी व क्षेत्रवासी भी पहुंच रहे हैं। शिल्पकारों की कृतियों की लोग सराहना करते नहीं थक रहे हैं। संस्था के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा का कहना है कि
शिल्प मेले के साथ-साथ परिषद द्वारा 21 मार्च से नाट्य मेले का शुभारंभ भी किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा के बेहतरीन नाटकों का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। मेले में कोरेाना महामारी से बचाव के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है।