बस व कैंटर की जबरदस्त भिंडत, कैंटर चालक की मौत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर-वजीरपुर रोड पर सुल्तानपुर मोड पर बस व कैंटर की जबरदस्त भिंडत में कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लार्ड कृष्णा अस्पताल के समींप तेज रफ्तार बस व कैंटर की भ्रिंडत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्षतिग्रस्त कैंटर में चालक बुरी तरह से फंस गया। स्थानीय लोगों ने कैंटर में फंसे चालक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उसे घायल अवस्था में लार्ड कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कैंटर चालक डाबोदा खुर्द निवासी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं बस चालक मौके से गाड़ी छोड कर फरार हो गया। गनीमत यह रही कि बस में कोई सवारी या कम्पनी स्टाफ सदस्य नहीं थे।