फर्रूखनगर में 120 ग्रामीणों को लगाई कोरोना वैक्सीन !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर खंड के गांव हाजीरपुर के समुदायिक भवन परिसर में सोमवार को टीकाकरण अभियान के तहत 120 ग्रामीणों को सीएचसी फर्रूखनगर एवं पीएचसी हाजीपुर की चिकित्सकों की टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाई गई । टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ सरपचं थर्मपाल प्रधान ने स्वंय टीका लगवा कर किया । उन्होने कहा कि वैक्सीन को लेकर ग्रामीण मन में किसी प्रकार का भ्रम ना पाले और अपने देश के वैज्ञानिको दवारा बनाई गई वैक्सीन पर भरोसा रखे । उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव ही सबसे जरूरी है । कोविड _ 19 के नियमों की पालना करे, तब तक इस महामारी का अंत ना हो जाएं । टीकाकरण अभियान को सफल बनाये । डा० कनिका, सुनीता रोहिल्ला, राम निवास, पवन कुमार, हर्ष आदि की टीम ने टीका करण अभियान को सफल बनाया ।