किसानों ने सील किया हरियाणा पंजाब बार्डर
अम्बाला : कृषि के 3 नये कानूनों का विरोध करते हुए रविवार को फिर हजारों किसानों ने हरियाणा पंजाब बार्डर को फिर से जाम कर दिया गया। दोनों राज्यों की सीमा पर कलाकार दीप सिद्धू के बुलावे पर आज भारी संख्या में लोग इकट्टा हुए और हरियाणा-पंजाब बार्डर सील कर दिया। इस दौरान कई कलाकार भी धरने पर मौजूद रहे। सिमरनजीत सिंह मान गुट के लोग पहले से ही यहां धरने पर बैठे हैं। हरियाणा पुलिस ने अपनी ओर से टोल प्लाजा से पहले ही ट्रैफिक को डायवर्ट करने का काम कर दिया था जिसके कारण वाहन चंडीगढ़ अथवा हिसार रोड पर भेज दिए गए। जाम होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाकायदा टैंट लगाकर आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि जब किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी तो मोदी ने नये कानून क्यों बनाए। एक तरफ लोगों ने नेशनल हाईवे को बंद कर रखा तो वहीं दोनों हाईवे के बीचों बीच कलाकारों ने सरकार के प्रति अपनी भड़ास निकाली। कलाकारों ने स्पष्ट कहा कि वे नये कृषि कानून वापस लिए जाने तक अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे भले ही उन्हें दिल्ली जाकर आंदोलन करना पड़े।