पुलिस से प्रताड़ित फोटोग्राफर ने लगाया फंदा
करनाल : पुलिस से प्रताड़ित 23 वर्षीय युवक दीपू ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इससे गुस्साये सदर बाजार के सैकड़ों लोगों ने शनिवार को शव के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने सदर बाजार चौकी के 2 पुलिस कर्मचारियों को लाइनहाजिर कर दिया और उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं।
मृतक की बहन दिव्या ने बताया कि दीपू फोटोग्राफर था और 3 दिन पहले ही दिल्ली से आया था। दीपू के छोटे भाई का कुछ लोगों से विवाद था, इसके चलते पुलिस उसे उठा ले गई। उसने बताया कि पुलिसकर्मी परिवार से बार-बार पैसे की मांग करते रहे और दीपू से मारपीट करते रहे। उन्होंने धमकी दी कि छोटा भाई नहीं मिला तो बड़े को सीआईए पुलिस को सौंप दिया जाएगा। बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट और धमकियों से डरकर दीपू ने शनिवार को फंदा लगाकर जान दे दी। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में एएसआई रविंद्र और हैडकांस्टेबल विक्रम को लाइन हाजिर कर जांच की जा रही है |