सावित्रीबाई फुले की 124 वी पुण्यतिथि मनाई, राज्य पुरस्कार विजेताओं का किया सम्मान : सतीश खोला

रेवाड़ी : भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक रेवाड़ी पर देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं प्रसिद्ध समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की 124 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्पार्पित करके मनाई । भाजपा नेता सतीश खोला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार विजेता श्रीमती भगवती देवी व श्रीमती विजया चौहान की विशेष उपस्थिति रही, धर्माचार्य प्रमुख दलीप शास्त्री ने विशेष रूप से दोनों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करवाया ।
सतीश खोला ने कहा कि रेवाड़ी की दोनों बहनों ने जिले में सामाजिक कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन किया है हम सब इनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए । सावित्री बाई फुले की जीवनी को भी विस्तृत रूप से बताया गया तथा उनके द्वारा किए शिक्षा जगत के कार्यो का विस्तृत वर्णन किया गया ।
कार्यक्रम में जगप्रवेश यादव ,राजीव शर्मा, प्रिया यादव ,हिमांशु कौशिक ,थानाराम आजाद नगर, सुनीता मुक्तिवाड़ा, सोना मुक्तिवाड़ा, मधु भीम बस्ती, रेखा भीम बस्ती, प्रेमलता गंगायचा अहिर, सुषमा स्वामीवाड़ा, बिमला भीम बस्ती, मनजीत शक्तिनगर, आशा घासेड़ा, मधुबाला नांगल मुंदी, आशा नांगल मुंदी, मनोज कुमार गंगायचा अहिर, देवेंद्र भगथला, संजय कुमार घासेड़ा, इंद्रपाल घासेड़ा, सुशीला नई आबादी, कृष्णा नई आबादी, मनीषा नई आबादी, संगीता नई आबादी, कांता नई आबादी, प्रीति कुतुबपुर, सुशीला कुतुबपुर, विजय सिंह किशनगढ़, छोटेलाल नांगल, प्रकाश कुमार नांगल मूंदी, यशोदा नांगल मूंदी, राम गंगायचा, कविता गंगायचा, सुनीता छिपटवाड़ा, धनपत जाटूसाना, कृष्ण कुमार जाटूसाना, ज्वाला सिंह जाटूसाना, सचिन कुमार जाटूसाना, बलवान सिंह जाटूसाना, मोहित छिपटवाड़ा, सुनील छिपटवाड़ा, मानसिंह हंस नगर, प्रेमलता नया गांव, रोहित पीवरा की ढाणी रेवाड़ी, रोशनलाल घटाल, रवीना टहना, अमित रेवाड़ी, मनोज सैनी रेवाड़ी, हरीराम धारूहेड़ा, कोमल कमालपुर, सुनील रामसिंहपुरा, सूरत सिंह पाडला, महेंद्र सिंह पाडला, भोम सिंह बेरली खुर्द, पुष्पा तोपचीवाड़ा, प्रोमिला स्वामीवाड़ा, संजय नई बस्ती, सुनीता लिसाना, राजकुमार लिसाना समेत सैकड़ो लोग थे ।