पटौदी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
गुरुग्राम : पटौदी का नागरिक अस्पताल और यहां का जच्चा-बच्चा वार्ड, जहां एक ही बेड पर दो दो डिलीवरी के ऊपर से कोरोना महामारी यह हकीकत है| स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है लेकिन सच दिखाने और व्यवस्था के बारे में सही जानकारी पूछने वाले मीडिया से चीन की दीवार के जैसी दूरी बनाकर राखी जाती है | स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस बारे में मौन साधे है |