वह पानी मांगती रही और वे पीटते रहे : दामाद ने दोस्तों के साथ मिलकर करदी सास की हत्या !

पानीपत : करनाल के फुरलक गांव के राकेश ने नौ बीघे जमीन के लिए अपनी बुजुर्ग सास रोशनी का रिसालू गांव से कार से अपहरण किया और शराब पीकर दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने मुर्गी फार्म में 12 घंटे तक भूखे रखा। सास पानी मांगती रही और वे पीटते रहे। उसकी मौत हो गई।
राकेश को लगा कि बेहोश है। मधुबन के एक निजी अस्पताल ले गया। वहां बताया गया कि महिला मर गई है तो वह फिर उसे यह कहकर ले गए कि दूसरे अस्पताल ले जा रहे हैं। अपने फार्म हाउस ले गया। शव ठिकाने लगाने के लिए यमुना पर पहुंचाया, पर वहां पानी कम था। इसके बाद साले दीपक के सामने ही सास रोशनी के शव को रिसालू के तालाब में शव फेंक दिया। साले को धमकाया कि पुलिस को शिकायत दी तो जैसा हाल सास का किया है, वैसा ही उसका करेगा।
महिला के बेटे दीपक ने यह कहानी पुलिस को बयां की है। बेटे के सामने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। सीआइए-टू हत्या के आरोपित राकेश, उसके दोस्त करनाल के झीमरेहड़ी के गुरमीत और पानीपत के बिचपड़ी के रवि की तलाश कर रही है।
बता दें कि रिसालू गांव की प्रीति ने चार मार्च को सेक्टर-29 थाने में शिकायत दी थी कि जीजा राकेश ने भाई दीपक और मां रोशनी का अपहरण कर लिया है। आरोपित ने घर में चोरी भी की। आरोप है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अगर पुलिस कार्रवाई करती तो उसकी मां की जान नहीं जाती। पुलिस 174 की कार्रवाई पर आमादा रही। दीपक ने चोट के निशान भी दिखाए, पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इस मामले में लापरवाही बरतने व शिकायत समय पर न दर्ज करने पर सेक्टर-29 थाने के प्रभारी राजबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।