किसान आंदोलन : अब शाहजहांपुर बार्डर पर किसान ने निगला जहरीला पदार्थ !
रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर वक्ताओं के लिए बनाए गए मंच से भाषण देते वक्त रविवार को राजस्थान के एक किसान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे धरनास्थल पर हड़कंप मच गया और किसान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस किसान की पहचान कोटपूतली राजस्थान निवासी किशन कुमार के रूप में हुई है। यह भारतीय किसान महासभा से जुड़ा हुआ है।
रविवार को धरनास्थल पर बनाए गए मंच से लगातार किसान नेता भाषण दे रहे थे। किशन कुमार ने भाषण देते-देते अचानक माइक छोड़कर जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया। जहर निगलते ही उसने कहा कि शहादत के पीछे शहादत ऐसे ही होती है। यदि सरकार को शहादत ही मंजूर है तो हम भी अपने आखिरी भाषण के साथ विदा लेते हैं। जैसे ही किशन कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी तो तुरंत बहरोड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मौके पर किसान यूनियन के प्रधान बलबीर छिल्लर ने कहा कि किशन कुमार ने आवेश में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। पूर्व विधायक पवन दुग्गल, राजाराम मील ने आत्महत्या के प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि भावुकता में आकर किसान ऐसा कदम न उठाएं। हमें संघर्ष की राह पर चलना है और सरकार का डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। अगर तीनों कृषि कानून वापस ले लेती तो किसानों की ऐसी हालत नहीं होती।