दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा हाईवे लुटेरा गैंग का सरगना

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर व हरियाणा में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय ‘हाईवे लुटेरा गैंग’ का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड अंकित पंघाल को उसके एक अन्य सहयोगी सोमवीर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी से लूटी गई एक कार व चोरी की एक ट्रक की बरामदगी की गई है।
यह कामयाबी बसंतकुंज सब डिवीजन के एसीपी नरेश कुमार की टीम को मिली है| पुलिस टीम में बसंतकुंज (साउथ) के SHO इंस्पेक्टर राजकुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र, हेमंत, शिव कुमार, हेड कांस्टेबल विश्राम, कांस्टेबल संजय, बलराज, जगप्रवेश व प्रवीण शामिल थे।
पकड़े गए दोनो हाईवे लुटेरों में गिरोह का सरगना 26 वर्षीय अंकित पंघाल, पुत्र जसबीर पंघाल, निवासी गांव गढ़ी खेड़ी तरमजरा, थाना बाहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) मात्र 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रखा है। यह शराब की तस्करी में भी शामिल रहा है। जबकि 25 वर्षीय सोमवीर, पुत्र जयभगवान, निवासी गांव गढ़ी खेड़ी तरमजरा, थाना बाहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) हाईवे लुटेरा बनने से पहले गांव में छोटी-बड़ी चोरियां करता था। इसने भी कक्षा 10 तक पढ़ाई कर रखी है।
बता दें, कि यह वही हाईवे लुटेरा गिरोह है, जिसने पिछले दिनों रजोकरी इलाके में एक ओला चालक से उसकी कार के साथ नकदी व मोबाइल फोन लिये थे। पुलिस टीम ने लूटी गई कार की बरामदगी कर ली है। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *