कॉलेज में साथ पढ़ने वाली लड़की का हुआ रिश्ता तो भड़क गया सिरफिरा, गिरफ्तार

रेवाड़ी : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अन्यत्र रिश्ता करने के बाद पीड़िता के घर पहुंचकर रिवाल्वर के बल पर धमकी देकर साथ ले जाने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव मांढैया खुर्द निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। आरोपी हत्या के एक मामले में मॉडल टाउन थाना में भी वांछित है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मांढैया खुर्द निवासी अजय कुमार 28 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के घर पहुंचा और परिवार की बेटी का अन्यत्र रिश्ता करने पर धमकी दी। आरोपी ने कहा कि युवती की शादी होगी तो उसके साथ ही होगी अन्यथा वह लड़की को उठा ले जाएगा। इसके बाद आरोपी काफी समय तक इसी तरह धमकी देते हुए कहा कि लड़की की शादी उसके साथ करा दे।
इस पर जब परिवार के सदस्यों ने जब विरोध किया तो आरोपी उस समय चला गया। घटना के अगले दिन रात को आरोपी फिर अपने साथियों के साथ युवती के घर पहुंच गया और हंगामा कर दिया। इसके बाद आरोपी ने जबरदस्ती युवती को हथियार के बल पर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और इस हरकत में गुस्सा गए जिसके पश्चात उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों के साथ परिवार के लोगों ने जब आरोपियों को मुकाबला किया तो उसके साथ आए युवक तो भाग गए लेकिन आरोपी को पकड़ लिया। तत्पश्चात परिवार ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। परिवार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।
जांच अधिकारी एचसी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी पर वर्ष 2017 में मॉडल टाउन थाना में एक हत्या का भी मामला दर्ज है। इस मामले में आरोपी वांछित चल रहा है। पीड़िता कॉलेज में आरोपी के साथ पढ़ती थी तथा उसी समय नजदीक गांव होने के कारण जान पहचान बनी हुई थी।