राष्ट्रीय स्तर के शूटर की कार से बैग चोरी, बैग में थे 800 कारतूस, 50 हजार रुपये, लैपटाप, आर्म्स लाइसेंस !

गुरुग्राम : ग्रीन फील्ड कालोनी में अपने दोस्तों से मिलने आए दिल्ली निवासी राष्ट्रीय स्तर के शूटर की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने बैग चोरी कर लिया। बैग में पिस्टल की .22 कैलिबर की करीब 800 कारतूस, 50 हजार रुपये, लैपटाप, आर्म्स लाइसेंस सहित अन्य जरूरी सामान था। यह वारदात शास्त्री नगर उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी अर्पित गोयल के साथ हुई। अर्पित तुगलकाबाद दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैं। मार्च 2020 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में वे देश में नंबर वन शूटर रहे। सीसीटीवी कैमरे में भी चोरों की हरकत कैद हुई। दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने यह वारदात की। इन्हीं बदमाशों ने ग्रीन फील्ड कालोनी में एक दिन पहले सौरभ सिंगला नाम के प्रापर्टी डीलर की कार का शीशा तोड़कर लैपटाप सहित बैग चोरी कर लिया था। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रीन फील्ड में अपने दोस्तों से मिलने आए थे। कार दोस्त के फ्लैट के बाहर खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद वापस आए तो कार का शीशा टूटा मिला। अंदर से बैग गायब था।