सिलेंडर में लगी आग, चाचा-भतीजा झुलसे !

बल्लभगढ़ : यहाँ की राजीव कॉलोनी में सिलेंडर में आग लगने की वजह से दो लोग बुरी तरह से झ़ुलस गए। दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं। इन दोनों लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया गया है।
झुलसे लोगों की पहचान राहुल (15) और उसके 32 साल के चाचा धर्मेंद्र के रूप में हुई है। दोनों परिवार के साथ राजीव कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। शुक्रवार की रात छोटे सिलेंडर पर खाना बना रहे थे। तभी अचानक उसमें से गैस लीक होने लगी और अचानक आग लग गई। इसके तुरंत बाद खाना बना रही महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया और सिलेंडर को कमरे से निकालकर बाहर फेंक दिया। इस हादसे में राहुल और धर्मेंद्र झुलस गए।
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर्स ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। इस बारे में सेक्टर-58 के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली में उपचाराधीन दोनों पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।