मां ही निकली बेटे की कातिल: साेशल मीडिया पर फांसी लगाने का आइडिया देख की थी हत्या !

फरीदाबाद : कुछ दिन पहले तिगांव थाना क्षेत्र के भैंसरावली गांव में हुई 10 साल के बच्चे यक्ष की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या उसकी मां ने ही की है। क्राइम ब्रांच ने मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 21 फरवरी को भैंसरावली गांव निवासी लच्छी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके बड़े बेटे राकेश दीक्षित की पत्नी रंजन रानी ऊपर वाले कमरे में बच्चों के साथ सो रही थी।
रात में दो नकाबपोश बदमाश ऊपर वाले कमरे में घुसे और रंजन रानी को जबरन ऑलआउट पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने उनके 10 साल के बेटे यक्ष की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। सुबह होश आने पर वह किसी तरह ऊपर से नीचे कमरे में आई और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस टीम को मृतक की मां द्वारा दिए गए बयान पर संदेह हुआ और उसे पुलिस तहकीकात में शामिल करने के लिए अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान जब महिला का मोबाइल चेक किया गया तो यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री में “चुन्नी से गला घोट कर हत्या कैसे की जाए” यह सर्च किया हुआ पाया गया।
जब महिला से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया की डिप्रेशन के चलते उसी ने अपने बेटे की चुन्नी से गला घोट कर हत्या की थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठे बयान दर्ज करवाए थे। आरोपित महिला की शिनाख्त पर पुलिस टीम द्वारा गहनों को भी उसके घर से बरामद किया गया। आरोपी महिला के कबूलनामे के पश्चात महिला को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया।