आभू्षण व्यापारी के कर्मचारी से 25 लाख का सोना लूटा

बहादुरगढ़ : रोहतक से दिल्ली लौट रहे आभूषण कारोबारी के एक कर्मचारी से बहादुरगढ़ क्षेत्र में बदमाशों ने लगभग 25 लाख रुपये का सोना लूट लिया। कर्मचारी पर ईंट और तेजधार हथियार से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया गया। थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
दिल्ली के आदर्श नगर निवासी आभूषण व्यापारी संजय का कर्मचारी धवल श्रीवास्तव शनिवार को 700 ग्राम सोने के आभूषण बिक्री के लिए रोहतक लेकर आया था। रोहतक में धवल ने एक ज्वैलर्स फर्म को अंगूठी और कानों की बालियों की आपूर्ति की। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 210 ग्राम सोने की बिक्री के बाद बाकी सोना बच गया। इसे लेकर वह अपनी आई-20 गाड़ी से शाम करीब सवा छह बजे रोहतक से दिल्ली को रवाना हुआ।
धवल ने बताया कि उसे टीकरी बार्डर के रास्ते दिल्ली जाना था। लेकिन किसानों के आंदोलन की वजह से टीकरी बार्डर और झाड़ोदा बार्डर बंद हैं, इसलिए उसे रास्ता बदलना पड़ा। वह सिद्धीपुर लोवा के रास्ते दिल्ली की तरफ जा रहा था। थाना सदर क्षेत्र के सिद्धीपुर गांव के तालाब के निकट पहुंचा तो काले रंग की पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया।
बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरकर उसके पास आया और सीधे ही उस पर ईंट से हमला कर दिया। धवल का कहना है कि सिर पर ईंट लगने से कुछ पल के लिए उसके सामने अंधेरा छा गया। इसके बाद बदमाशों ने उस पर तेजधार हथियार से वार किया और करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और कुछ नकदी छीन ली। अंधेरा होने के कारण बदमाशों की बाइक का नंबर उसे नजर नहीं आया।
धवल श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की आवास विकास कालोनी के मूल निवासी हैं और फिलहाल दिल्ली में ही रहते हैं। लूटे गए आभूषणों की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्जकर लिया गया है। पुलिस कई नजरिये से मामले की जांच कर रही है।