शादी के बंधन में बंधने जा रही हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक, सीआईएसएफ के सुनील ख्यालिया से की सगाई

चंडीगढ़ : ओलंपिक में हिस्सा ले चुकीं देश की चर्चित हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूनम मलिक ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुनील ख्यालिया से रविवार को सगाई की है।
हरियाणा के हिसार जिले के उमरा गांव स्थित पूनम मलिक के आवास पर दोनों परिवारों ने एक सादे समारोह में सगाई की रस्मों को पूरा किया। पूनम मलिक ने बताया कि यह अरेंज मैरिज है और परिवार के आशीर्वाद से उन्हें मिस्टर राइट मिला है। पूनम मलिक स्वयं दिल्ली आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और सुनील ख्यालिया की तैनाती श्रीनगर में है। पूनम मलिक की शादी नौ मार्च को गांव उमरा में ही होगी। पूनम मलिक व सुनील ख्यालिया को आशीर्वाद देने गांव उमरा में पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह व उनकी पत्नी कृष्णा संपत भी पहुंचे और दोनों को आशीर्वाद दिया।
रियो ओलंपिक 2016 में दमदार खेल दिखाने वालीं पूनम मलिक देश की जानी-मानी हॉकी स्टार हैं। सगाई समारोह के बाद पूनम मलिक ने बताया कि शादी के बाद भी पूरा फोकस हॉकी पर रहेगा। हालांकि शादी के बाद जीवन में कुछ बदलाव जरूर आते हैं लेकिन अपने खेल को लेकर वह पूरी तरह गंभीर रहेंगी। पूनम मलिक के मंगेतर सुनील ख्यालिया हिसार जिले के गौरछी गांव के निवासी हैं और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।