सेना भर्ती स्थगित, गृहमंत्री विज की कॉलोनी के बाहर युवाओं ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन !

अंबाला : यमुनानगर में होने वाली 2020-21 की सेना भर्ती बार-बार स्थगित होने और अन्य मांगों को लेकर शनिवार को छह जिलों के सैकड़ों युवा अंबाला की सड़कों पर उतर आए। इन युवाओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। कहा कि भर्ती नहीं होने से हमारा भविष्य दांव पर लग गया है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर पंचकूला के सैकड़ों युवा मार्च निकालते हुए गृहमंत्री अनिल विज की कॉलोनी के बाहर पहुंचे। जहां जंधेड़ी से आए युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
चंद युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपते भर्ती जल्द करवाने और कोविड-19 के चलते उनकी आयु में छूट देने की गुहार लगाई। इस पर आश्वासन मिला कि जल्द ही सेना के आलाधिकारियों से बात की जाएगी। कुछ युवा तो संतुष्ट होकर लौट गए, लेकिन शेष युवा आश्वासन से असंतुष्ट होकर सैन्य क्षेत्र स्थित भर्ती कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे के बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद युवा अपने घरों को लौट गए। करीब छह घंटे तक यह प्रदर्शन चलता रहा।