जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : उप मंडल का दर्जा साबित होगा लाइफ लाइन
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : किसी भी इलाके की उन्नति और विकास सरकार द्वारा दिए गए दर्जे पर ही निर्भर करता है। वर्तमान की बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नेतृत्व ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को शहरी तर्ज पर सुविधा मुहिया कराने का जो बीडा उठाया उसका सभी लाभ उठा रहे है। गांवों को शहर, तहसील, नगरपरिषद, नगर निगम, उप मंडल का दर्जा देकर इलाके के विकास की नई इबारत लिखने का काम किया है।
बावजूद इसके भी ऐतिहासिक खंड फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिए जाने की मांग वर्षों बाद भी पैंडिंग चली आ रही है। इलाके के लोग अपनी इस मुहिम को पूरा कराने के लिए एकजुट हो गए है। इलाके के सम्मान के लिए क्षेत्रवासी धरना प्रर्दशन, रोड जाम, भूख हडताल से भी पीछे नहीं रहेगें।
चौधरी कर्मबीर सिंह धनखड, चेयरमैन चंद्रभान सैनी, कृष्ण यादव, अधिवक्ता जगदीप यादव, पूर्व रीडर सेसन हरिसिंह सैनी, जतिन सैनी , मास्टर युद्धिस्टर यादव, आदि का कहना है कि फर्रुखनगर इलाका बहुत ही शांति प्रिय इलका है। जब अपने हक हकूक की बात आ जाये तो अपनी एकजूटता के लिए पूरे प्रदेश में मिशाल भी कायम करता है। जिस भी जनप्रतिनिधि के सिर पर हाथ रखा उसे विधानसभा सदन में भेजकर दम लिया है।
उन्होंने बताया कि यह इलाका किसानों, जवानों, कमेरों का है। बात अन्नदाता की हो या जवान की सभी में देश भक्ति का जज्बा देखते ही बनता है। देश की आजादी में फर्रुखनगर के योगदान का इतिहास गवाह है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक भव्यता के बावजूद भी फर्रुखनगर इलाके को देश की आजादी और हरियाणा प्रदेश के उदय होने पर भी कोई विशेष दर्जा नहीं मिला है । जिसके कारण इस इलाके में किसी प्रकार की उन्नति और विकास में दर्शाया जा सके।
उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर इलाके के लिए उप मंडल लाइफ लाइन है। इलाके के पिछडेपन को दूर करने और युवाओं को रोजगार मुहिया होने में कारगर साबित होगा। इलाके की जनता द्वारा उप मंडल बनाने की मुहिम का वह सभी सर्मथन करते है। सरकार को भी चाहिए की वह इलाके की जनता की मांग पर विचार करे और उप मंडल का दर्जा देकर विकास के पट खोले। ताकि इलाके की जनता खुखहाल जीवन यापन कर सके।