वाहन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत
गुरुग्राम: फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गई। वन्य प्राणी विभाग ने मेडिकल बोर्ड का गठन कराया और शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पाली चौकी में वाइल्ड लाइफ एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
फरीदाबाद जिला वन्य प्राणी इंस्पेक्टर चरण सिंह बताया कि राहगीर से सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे। यहां पाली चौकी के पास सड़क किनारे तेंदुए का शव पड़ा मिला। चोटों से उन्होंने अनुमान लगाया कि तेंदुआ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। मंडल वन्य जीव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तेंदुए की उम्र करीब नौ साल है।