गाजियाबाद में मेवाती गैंग से पुलिस की मुठभेड़
नई दिल्ली : गाजियाबाद के थाना कविनगर के आरटीओ चौराहे के पास एटीएम काटने वाले गैंग के साथ पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में मेवाती गैंग के दो बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस के अनुसार कुल तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम काटने का सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार इन्हीं बदमाशों ने इंदिरापुरम में एटीएम काटकर कैश लूटा था। यूपी के अलावा ये गिरोह राजस्थान, गुजरात और दक्षिण के राज्यों में एटीएम काट चुका है।