आख़िरकार सरताज भी हार गया जिंदगी की जंग !

रोहतक : मां-बाप को खो चुके तीन साल के मासूम सरताज ने भी चार दिन बाद दम तोड़ दिया। गोली सरताज के सिर के आर-पार होते हुए आंख को क्षतिग्रस्त करते हुए निकल गई थी। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर स्वास्थ्य संस्थान में घायल मासूम वेंटिलेटर पर था। चिकित्सकों की विशेष टीम उसका इलाज करने में जुटी रही, लोगों ने दुआएं भी की मगर कुछ काम नहीं आया।
यहाँ बता दें कि रोहतक के जाट कालेज के अखाड़े में हुए खूनी खेल में हत्यारोपित कोच ने सहायक प्राध्यापक मनोज मलिक, उसकी पत्नी साक्षी मलिक को गोली मारने के बाद तीन साल के मासूम बेटे सरताज के सिर में भी गोली मार दी थी। मनोज और साक्षी की मौत हो चुकी है जबकि सरताज पीजीआइ में दाखिल था। इनके अलावा तीन अन्‍य कोच व खिलाडि़यों की भी गोली लगने से मौत हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक सरताज की स्थिति में सुधार होने के बाद आंख का आपरेशन किया जाना था। मगर सरजात की जान नहीं बची। रोहतक अखाड़ा में अब कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है।