अनलॉक- 5: 15 अक्टबूर से खुलेंगे मल्टिप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइड लाइन जारी कर दी है जिनमे प्रमुख बिंदु ये है :- -सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए खोले जा सकेंगे स्विमिंग पुल
-कंटेनमेंट जोन में सख्त लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया।
-सामाजिक, खेल, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों आदि को पहले ही अधिकतम 100 लोगों के साथ आयोजित करने की अनुमति दे दी जा चुकी है।
-अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद स्कूल- कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकारें फैसला ले सकती हैं।
-महाराष्ट्र में होटल, फूड कोर्ट, रेस्ट्रॉन्ट-बार आदि को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति। 5 अक्टूबर से खोलने की इजाजत।