कोरोना काल में नौकरी जाने के गम में लगा लिया फंदा
गुरुग्राम : कोरोना काल में नौकरी जाने से अवसादग्रस्त होशियार सिंह ने बुधवार को अपने गांव मुुशैदपुर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
होशियार सिंह एक कंपनी में नौकरी करते थे। लॉकडाउन के दौरान कंपनी प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से वह परिवार पालने को लेकर काफी अधिक चिंतित थे। उनकी पत्नी ने बताया कि वह सुबह चाय बना रही थी। जबकि वह पशुओं को चारा देने की बात कहकर घर से निकले थे। काफी देर तक जब नहीं लौटे तो उन्होंने खेत में जाकर देखा। जब वह खेत पर गई तो वह खेत में बने कमरे की छत से फंदा लगाकर लटके मिले। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।