फर्जी कंपनी बनाकर करीब 1500 लोगों को लगाया 17 करोड़ का चूना !

गुरुग्राम : फर्जी कंपनी बनाकर उसमें निवेश के नाम पर करीब 1500 लोगों से 16-17 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने झुंझनू जिले के निवासी एक युवक पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस उपायुक्त को मामले की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस गुरुग्राम निवासी राजवंती देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजस्थान के झुंझुनू जिले के मूल निवासी मनीष चौधरी का उनके घर आना जाना था। उसके साथ उसकी मौसी का बेटा मुकेंदर उर्फ मुक्कू भी आता था। पिछले 8 जुलाई को मनीष राजवंती के घर आया और उनको बताया कि उसने स्पार्क लाइफ नामक एक कंपनी खोल रखी है, जिसका कार्यालय सोहना रोड स्थित स्पेज आईटी पार्क में चल रहा है। मनीष के मुताबिक कंपनी में निवेश करने पर वह कुल धनराशि का 10.8 फीसदी (दो किस्तों में) प्रतिमाह उपभोक्ताओं को वापस कर रहा है और उस पर 5.4 फीसदी का ब्याज भी दे रहा है।
मनीष की बातों में आकर अच्छे मुनाफे की चाह में राजवंती ने खुद अपने पति व अपनी बेटी के नाम पर 3 आईडी बनवाई और उसमें 4 लाख रुपये निवेश कर दिए। बाद में राजवंती के पति ने अपनी बहन से भी बात कर उनसे भी 4 लाख रुपये निवेश कराए। पिछले 5 दिसंबर को ही मनीष राजवंती से 5 लाख रुपये लेने के लिए घर आया तो राजवंती ने उससे कंपनी के बारे में पूछताछ की। इस पर मनीष ने बताया कि उसकी कंपनी आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) से मान्यता प्राप्त है।
मनीष ने राजवंती को बताया कि वह उपभोक्ताओं के पैसों को अंतरराष्ट्रीय होटल बुकिंग कंपनी में निवेश करता है और यहीं से उसको मोटा मुनाफा प्राप्त हो रहा है। मनीष ने यह भी बताया कि उसका भाई एचडीएफसी बैंक नागौर में कार्यरत है। राजवंती के मुताबिक उनको बाद में पता चला कि मनीष ने निवेश के नाम पर करीब 1500 लोगों के साथ लगभग 17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।