जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : उप मंडल की आस में परिवहन मंत्री रहे स्व. चौधरी नारायण सिंह का पैतृक शहर फर्रुखनगर !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : पूरे हरियाणा में ईमानदारी की मिशाल कायम करने वाले हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री रहे स्व. चौधरी नारायण सिंह का पैतृक शहर फर्रुखनगर क्षेत्र बीजेपी के शासन काल में उपेक्षा का दंश झेल रहा है। क्षेत्रवासियों की पुरजोर मांग के बावजूद इलाका उप मंडल को तरस गया है। दर्जा नहीं बढ़ने से इलाका शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और विकास में पिछड गया है। जिसके चलते क्षेत्रवासी मायूस है। जनता के चुने हुए सांसद, विधायकों द्वारा उप मंडल की मुहिम को लेकर की जा रही अगुवाई से इलाके के लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। देखना यह है कि तीनों जनप्रतिनिधियों की बीजेपी सरकार में पकड़ कितनी है उस पर ही फर्रुखनगर का उप मंडल बनना तय हो पाएगा।
राव औमप्रकाश नम्बरदार, राव रामबीर सिंह जमालपुरिया, सतबीर यादव ताजनगर, अनूप यादव फाजिलपुरिया, सतीश सिशोदिया मौहम्मदपुर, कौशल यादव ताजनगर , पुष्पा शर्मा फर्रुखनगर आदि का कहना है कि चौधरी नारायण सिंह सहित फर्रुखनगर क्षेत्र से अनेकों हस्तियों ने जन्म लिया और प्रदेश व देश में इलाका सम्मान बढ़ाया है। चौधरी नारायण सिंह दो बार हरियाणा विधान सभा में पटौदी विधानसभा क्षेत्र से चुन कर गए और सरकार में परिवहन मंत्रालय सहित अनेकों पदों को सुशोभित किया है। बावजूद इसके भी फर्रुखनगर इलाके को जो सम्मान मिलना चाहिए था इलाका उससे वंचित रहा है। जबकि प्रदेश में हविपा और भाजपा की संयुक्त सरकार में पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी बंशीलाल की गिरती सरकार को थामने का कार्य करने वाले और चौधरी नारायण सिंह बंशीलाल के सबसे ईमानदार व आज्ञाकारी मंत्रियों में से एक थे। लेकिन यह इलाके का दुर्भाग्य ही रहा की फर्रुखनगर को उनके समय भी उप मंडल का दर्जा पाने से वंचित रह गया।
लोगों का कहना है कि सरकार अब भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इतना ही नहीं क्षेत्र की जनता ने पटौदी, बादशाहपुर से चुने गए विधायक सत्यप्रकाश जरावता और राकेश दौलताबाद भी सरकार में अपना वजूद रखते है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सरकार में रुतबा किसी से छिपा नहीं है। तीनों नेताओं की पैरवी इलाके का भाग्य बदलने में कितनी बेहतरीन साबित होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने के लिए इलाके के लोग एकजूट होकर अपनी मुहिम में जुटे हुए है। अपनी वर्षो पुरानी मांग को मंजूर कराने के लिए इलाके के लोग धरना प्रर्दशन , रैली आदि के लिए भी गुरेज नहीं करेंगे। हर वर्ग के लोग पार्टीबाजी को छोड इलाके के सम्मान दिलाने में लगा हुआ है