हार्ले डेविडसन का बावल प्लांट बंद !
रेवाड़ी : बाइक निर्माता विख्यात अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपना कारोबार समेट लिया है। उसने रेवाड़ी के बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे।
अगस्त में ही कहा था कि वे लाभ देने वाले बाजार यूएस पर ध्यान केंद्रित करने वाली है और घाटे वाले बाजार छोड़ रही है। कंपनी के मीडिया विभाग की आसिमा मलिक ने कहा कि कंपनी ने अपने खर्चों में 75 मिलियन डॉलर की कटौती की योजना बनाई है।
इसके तहत वह भारत में 111 साल बाद उत्पादन बंद कर रही है। हरियाणा के बावल में कंपनी की असेंबलिंग यूनिट है। वित्त वर्ष-2019 में भारत में हार्ले बाइक की बिक्री 22 फीसदी से घटकर 2676 यूनिट्स रही।
वित्त वर्ष 2018 में कंपनी ने 3413 यूनिट्स बेची थीं। भारत में हार्ले की 65 फीसदी बाइक 750 सीसी से कम की थी। बताया जाता है कि हार्ले डेविडसन के भारत छोड़ने के पीछे मुख्य कारण कोविड-19 से हुए भारी नुकसान को भी माना जा रहा है।