“मौलिक अधिकारों ” पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मनाया गणतंत्र दिवस !

गुरुग्राम : केआईआईटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन और केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने मिलकर हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समाज को अपने मौलिक अधिकारों को बताने के लिए और उनके प्रति जागरुक करने के लिए कक्षा नौवीं और दसवीं छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान बताया गया कि देश के प्रत्येक नागरिक धर्म पालन का अधिकार, शिक्षा प्राप्त करने का और उन्नति का अधिकार, संवैधानिक उपायों का अधिकार और स्वतंत्रता का अधिकार है।
बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों ने “ये देश है वीर जवानो का ” पर समूह गीत और गीता (बीएड प्रथम वर्ष ) ने “देश रंगीला ” पर नृत्य प्रस्तुत किया । उषा (बीएड द्वितया वर्ष) ने देशभक्ति गीत सुनाई। छात्रों ने एकता के महत्व, देश के प्रति जिम्मेदारियां, अनुशासन, लोकतंत्र और संविधान विषयों पर अपने विचार रखे।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने युवा पीढ़ी को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और कहा की विद्यार्थियों को देश की सभी गतिविधियों से परिचित होना चाहिए। युवाओं को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सकारात्मक सोच से ही देश को बेहतर बनाया जा सकता है।