गुरुग्राम पुलिस ने दिए न्यू ईयर गिफ्ट : लगभग 15 लाख रुपयों की कीमत 80 मोबाईल लौटाए

-फोन्स को साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ढूंढकर किया बरामद
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को उनके खोये मोबाइल फ़ोन लौटाकर एक बार फिर नए साल का गिफ्ट दिया है | साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को प्राप्त हुई मोबाईल फोन गुमशुदा रिपोर्टो पर कार्य करते हुए आमजन के गुम हुए 80 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद करने में फिर से बङी सफलता हासिल की है। ढूढ़कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है।
इस अनूठी पहल के आयोजन के दौरान मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम ने कहा कि यह एक छोटी शुरुआत है लेकिन इससे पीड़ित लोगों को काफी राहत मिलेगी। के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कथन अनुसार पुलिस द्वारा मोबाइल ढूंढने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा भविष्य में यह भी कोशिश रहेगी कि प्रत्येक सप्ताह में बरामद हुए फोन को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने उपरांत उसी सप्ताह फोन के मालिक को सम्मानपूर्वक दे दिया जाए।
स्मरण रहे कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इससे पहले भी कई बार आमजन के गुम हुए मोबाईल फोन्स, जिन्हें साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा ढूढ़ कर बरामद किया गया था। साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा ढूंढ कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स के असली मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाईल फोन्स को उन्हें सम्मानपूर्वक सौंपा गया था।
अपने गुम हुए मोबाईल फोन्स को वापस पाकर लोगों ने गुरुग्राम पुलिस के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह भी कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इनके खोए हुए मोबाईल फोन्स लौटकर इन्हें नव वर्ष -2021 का गिफ्ट दिया है। इन्होंने कभी सोचा भी नही था कि पुलिस इस प्रकार से भी काम करती है। गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए 80 मोबाईल फोन्स के सभी असली मालिक अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर बहुत खुश थे तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके गुम फोन को ढूँढने में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया व नव वर्ष-2021 के आगमन की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी। गुरुग्राम पुलिस ने भी उनके द्वारा दिए गए सम्मान व धन्यवाद को अपनी ड्यूटी समझकर स्वीकार किया व उन्हें नव वर्ष 2021 के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।