सरकार ने नए कृषि क़ानूनों से बढ़ायी पूंजीपति बिचौलियों की भूमिका

-संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम नव वर्ष को काला दिवस के रूप में मनाएगा
गुरुग्राम : किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफ़ा देने वाले पंजाब पुलिस के डीआईजी लखविंदर सिंह जाखड़ ने संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के धरने पर आकर दिया समर्थन किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 35वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।
उन्होंने बताया कि आज गजे सिंह कबलाना ने अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। चौधरी संतोख सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना,बीरू सरपंच,नवनीत रोज ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ने नए कृषि क़ानूनों से पूंजीपति बिचौलियों की भूमिका बढ़ा दी है जिससे पूरे बाज़ार पर पूंजीपति व्यापारियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा तथा आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 35 दिन से किसान कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार अहंकार के कारण उनकी सुन नहीं रही है इसलिए 1 जनवरी नववर्ष को संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम काला दिवस के रूप में मनाएगा और हाथों पर काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठेंगे।उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफ़ा देने वाले पंजाब पुलिस के डीआईजी लखविंदर सिंह जाखड़ ने संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के धरने पर आकर दिया समर्थन| उन्होंने कहा कि सरकार जन विरोधी नए कृषि क़ानूनों को रद्द करे।धरने पर बैठने वालों में सर्व खाप झाडसा 360 के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह ठाकरान,जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अभय सिंह दायमा, पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के सदस्य प्रवेश यादव,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी नवीन यादव,प्रीतम सिंह चौहान एडवोकेट,संजय शर्मा एडवोकेट,कृष्ण कुमार सैनी एडवोकेट,प्रताप सिंह किलहोड,नरेन्द्रपाल किलहोड,राजकुमार काठी,शिखा,सतबीर सिंह संधु,डॉक्टर धर्मबीर राठी,मनोज शयोरीण,डॉक्टर सारिका वर्मा,जयप्रकाश रेहडू,राजवीर सिंह पंवार,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,राजिंदर बेनीवाल तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।