फरुखनगर में कोरोना जांच कैम्प में 140 ने कराई जांच

फरुखनगर (नरेश शर्मा) : फरुखनगर के दिल्ली गेट पर स्थित गुरुवार को कोविड-19 जांच कैम्प लगाया गया । कोरोना जांच कैम्प की चिकित्सीय टीम की ओर से जुनेद व आसिफ ने ग्रामीणों की जांच की । जांच कैम्प की टीम ने बताया कि इस कैम्प में जांच कराने वालों में अधिकांश युवा व महिलाएं ही जांच कराने के लिए आगे आ रहे है । गुरुवार को करीब 140 युवक-युवतियों ने जांच कराई । बुजुर्गों की संख्या कम रही । कोरोना जांच कैम्प में शहरवासी व ग्रामीण कोरोना जांच के लिए रुचि नहीं दिखा रहे । इसके अलावा अन्य गांवों में भी लोग कोरोना जाच के लिए रुचि नहीं दिखा रहे है । अधिकांश लोगों के दिलों में भर्म है कि कही वो पॉजिटिव ना हो और 14 दिनों के लिए कोरोंटाईन ना कर दे । हालांकि गांव में एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर और सहायक के अलावा वार्ड मेंबर भी लोगों को कोरोना जांच के लिए जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *