जमीनी विवाद में गोली चली, बहा खून, पांच घायल

रोहतक : यहाँ के कलानौर थाना के अंतर्गत गांव पटवापुर में प्लाॅट के विवाद में गोली लगने से 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैै।
पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की। पुलिस के अनुसार गांव पटवापुर निवासी भूपेंद्र सिंह के प्लाट पर उसके चाचा धर्मपाल ने दीवार खिंच दी। जब भूपेंद्र इस बात को लेकर धर्मपाल के घर गया तो उन्होंने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। धर्मपाल एवं उसकी पत्नी ने भूपेंद्र के परिवार के दो सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया और बाद में धर्मपाल ने बंदूक से फायरिंग शुरु कर दी। गोली के छर्रे लगने से शिवकुमार, आशु, बाला, राजू व भूपेंद्र घायल हो गए, ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव करवा कर घायलों को पीजीआई पहुंचाया। पुलिस ने पीजीआई पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किये और इस संबंध में भूपेंद्र के बयान पर धर्मपाल, उसकी पत्नी, बेटे सहित 4 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *