अब कोई भारत की ओर आंख उठाने से पहले सैकड़ों दफा सोचता है, क्योंकि यह नया भारत है  : जनरल वीके सिंह

गुरुग्राम : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘गलवान घाटी के झगड़े में भारतीय सैनिकों ने चीन को सबक सिखा दिया। अब कोई भारत की ओर आंख उठाने से पहले सैकड़ों दफा सोचता है, क्योंकि यह नया भारत है।’ सिंह यहां भाजपा के छह जिलों के मंडल अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे थे।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश को हर तरफ से मजबूत करने में जुटी है। ‘चीन के साथ विवाद में हम अबसे पहले की तरह कमजोर नहीं पड़े। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण हुआ है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली बार आत्मनिर्भरता की बात की। आजादी से लेकर आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। भाजपा ने इस पर काम करना शुरू किया। सेनाओं को जो सामग्री चाहिए उसके निर्माण के लिए स्वदेशी कंपनियों को मौका दिया गया। आयोजन के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मंडल अध्यक्षों से वर्चुअल तरीके से जुड़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अरुण यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संदीप जोशी, अरविंद यादव, गार्गी कक्कड़, अरविंद सैनी, साहिल मनोचा, सोनिया यादव व जितेंद्र सिंह चौहान समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *