गुरुग्राम में खनन माफिया का पुलिस की गाड़ियों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
गुरुग्राम : शनिवार रात को अरावली के पहाड़ों में अवैध खनन कर पत्थरी चोरी कर जा रहा डंपर चालक ने पुलिस की दो गाड़ियों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें दोनों गाड़ियों में तैनात 14 पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। हालांकि पुलिस की दोनों गाड़िया काफी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस की गाड़ियां चला रहे चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक और हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने बताया कि शनिवार रात को दो टीमें बिलासपुर से धारुहेडा रोड हाइवे पर जांच कर रहे थे। तभी टीम को चोरी के पत्थर भरकर आ रहा था। डंपर के आगे और पीछे कोई भी नंबर नहीं था। ऐसे में टीम ने उसको रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रूका। दोनों टीमों ने सरकारी गाडी से पीछा करना शुरू किया। सिधरावली कट के पास डंपर चालक ने पहले उल्टे हाथ में चल रही पुलिस की जिप्सी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और हाइवे से नीचे उतर गई। थोड़ी दूर चलने के बाद दूसरी गाड़ी में सीधे हाथ में टक्कर मारी। टक्कर लगते ही दूसरी गाड़ी नाले पर जा चढ़ गई। उसके बाद डंपर के आगे चल रही कार को भी टक्कर मारकर तावडू की तरफ भाग गया।
क्षतिग्रस्त गाड़ी के साथ ही पुलिस ने तावडू की तरफ डंपर का दोबारा से पीछा किया। डंपर तावडू के पास जाकर में गांव में कही छुपा दिया गया। वहां पर पुलिस की गाड़ी को देखकर लोग एकत्रित हो गए और उनको घेर लिया। उसके बाद मौके पर पुलिस बल बुलवाया गया। उसके बाद काफी तलाश की गई,लेकिन डंपर और डंपर चालक का पता नहीं चल पाया।
प्रीतपाल सांगवान,एसीपी क्राइम का कहना है कि डंपर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द उनको गिरफ्तार किया जाएगा।