तीन दिन बाद मिली भाजपा के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की डेड बॉडी

पानीपत : गोहाना रोड पर दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगाने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की तीन दिन बाद डेड बॉडी मिल गई है। पटियाला से भी बुलाए गए गोताखोर हरीश को ढूंढ नहीं सके थे। अब गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया तो उन्‍हें कामयाबी मिली है। खुबड़ू के पास से अभियान शुरू किया गया था। हरीश शर्मा को बचाने के लिए कूदे डिपो होल्डर राजेश शर्मा का शव दो दिन पहले मिल चुका है। हरीश के समर्थकों की सांसें अटकी रहीं। उन्हें उम्मीद थी कि आज हरीश शर्मा का कुछ पता जरूर चल जाएगा और वैसा ही हुआ भी है।
पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज एक दिन पहले डीसी से मिले थे। डीसी धर्मेंद्र सिंह से कहा था कि गाजियाबाद से अब नेशनल डिजास्टर रिसपान्स फोर्स को बुलाने की जरूरत है। क्योंकि बाडी अगर आगे निकलती है तो मुश्किल बढ़ जाएगी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से फोन पर बात की। विज ने उन्हें आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ टीम आएगी। शाम को अनिल विज ने फोन पर सूचित किया कि गाजियाबाद से सुबह टीम आ जाएगी। टीम आई और आते ही कामयाबी भी मिल गई। हरीश शर्मा का शव मिल गया।
हरीश शर्मा की बेटी पार्षद अंजली ने एसपी मनीषा चौधरी पर आरोप लगाए हैं। अंजली का कहना है कि उन्होंने व पिता ने अनिल विज से कहा था कि तहसील कैंप में अवैध खुर्दे चल रहे हैं। तब विज ने एसपी से कहा था कि कार्रवाई करें। इसके बाद से एसपी उनसे रंजिश रखने लगीं। मौका तलाशा जाने लगा। आखिरकार उन पर केस दर्ज कर लिया। इस तनाव में पिता ने नहर में छलांग लगा दी। उन पर पटाखा बेचने, फर्दी फाड़ने जैसे गलत आरोप लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *