यू ट्यूब को देख एक्सरसाइज करते समय गले में रस्सी अटकी, मौत

पानीपत : यू ट्यूब को देख एक्सरसाइज करते समय 20 वर्षीय चंदन थमन की मौत हो गई। मृतक शहर की शिवालिक कॉलोनी का रहने वाला था। घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे, परंतु जब आकर देखा तो चंदन का शव रस्सी से लटका हुआ था।
परिवार के मुताबिक चंदन को एक्सरसाइज करने का काफी शौक था, इसलिए वह रोजाना यू ट्यूब को देखकर कोई न कोई एक्सरसाइज करता रहता था, जबकि परिवार के लोग उसे यू ट्यूब की एक्सरसाइज को देखने से मना करते रहते थे। चौकी-1 पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को सौंप दिया गया है।
पुलिस को दिए बयान में पिता रविंद्र थमन ने बताया कि उसके बेटे चंदन थमन को एक्सरसाइज का काफी शौक था। एक्सरसाइज के लिए उसने घर पर सामान भी रखा हुआ था। दिल्ली बेटी का पेपर होने के चलते वे रात को ही निकल गए, मगर बीच रास्ते जब डॉक्यूमेंट चेक किए तो कुछ कागज घर भूल गए। इसके बाद वह दोबारा घर आए तो दरवाजा खोलने के लिए बेटे को आवाज लगाई। मगर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद छत के रास्ते से दरवाजा खोला तो देखा चंदन का शव एक्सरसाइज करने वाली रस्सी से अटका हुआ था और शव के नीचे टेबल पड़ा था जिसमें उसका पांच फंसा हुआ था। वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *