कोरोना जांच कैंप में 80 की जांच, सभी टेस्ट नेगेटिव
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना वायरस को लेकर फर्रुखनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खास एहतिहात बरती जा रही है साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे जोर-शोर से लोगों में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहे है। शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए खंड के गांव डाबोदा में सब सेंटर खंडेवला की पीएचसी मंदपुरा के सौजन्य से एक दिवसीय कौराना कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारम्भ सरपंच नीता यादव ने कोराना टैस्ट करवा कर किया। कोरोना कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 80 बच्चे, महिला, युवा, बुजुर्ग ग्रामीणों के सैंपल लिए गए। सभी टैस्ट नैगिटिव पाये गए।
इस मौके पर सरपंच नीता यादव व एलटी सचिन ने बताया कि यह अपने आप में बड़ी बात है कि ग्रामीणों ने अपनी स्वइच्छा कोरोना कैंप में टैस्ट कराए है। कैंप में गांव के बच्चों, महिला, बुजुर्ग व युवाओं ने बडी भागीदारी निभाई है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि जब तक कोरोना महामारी की कोई दवाई नहीं आ जाती तब तक सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईड लाइनों पर विशेष फोक्स करे। मुंह पर मास्क, बार बार साबुन से हाथ धोना, हाथ नहीं मिलाना, हाथ जोड कर नमस्ते या राम राम करे, एक दूसरे से शारिरीक दूरी बनाए रखे। आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी तेजी से अपना पैर पसार रही है। इसकी रोकथाम का केवल यही उपाये है कि सरकार की हिदायतों का पालन करे। ताकि इसकों फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर एमपीडब्ल्यू हरीओम, नरेश कुमार, ममता आदि मौजूद थे।