ईनामी बदमाश साथी सहित धरा, चोरी की 38 मोटरसाइकिलें बरामद

मेवात : पुलिस ने नूंह होडल रोड कैराका मोड़ उजीना पर नाकाबंदी करके वाहन चोरी के आरोप में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश लियाकत को उसके साथी बदमाश परवेज (बोलर) के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 38 मोटरसाइकिलें व एक टाटा-407 को बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को इंचार्ज अपराध शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार, देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम गश्त के दौरान नूंह होडल रोड कैराका मोड़ उजीना पर मौजूद थी। उसी दौरान गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई की लियाकत निवासी देवला व परवेज उर्फ बोलर निवासी धौज (फरीदाबाद) कई सालों से वाहन चोरी करने, खरीदने व बेचने का धंधा करते हैं। दोनों टाटा-407 में चोरी की मोटरसाइकिलों को भरकर छुपाकर बेचने के लिए गांव देवला से नूंह होते हुए दिल्ली मायापुरी जाएंगे। पुलिस ने सूचना मिलते ही नूंह होडल रोड कैराका मोड़ उजीना पर नाकाबंदी शुरू करके गुप्तचर द्वारा दी गई सूचना पर टाटा-407 पर सवार दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम परवेज उर्फ बोलर पुत्र हारुन निवासी बिल्ला कालोनी धौज (फरीदाबाद) व दूसरे शख्स ने अपना नाम लियाकत पुत्र मिसरु निवासी देवला नंगली जिला नूंह बताया। जांच मे पुलिस को टाटा-407 में कुल 11 मोटरसाइकिलें मिलीं। इंजन नंबर व चेसिस नंबर अंकित मोटरसाइकिलों को साइबर सेल द्वारा चेक कराये जाने पर वो मोटरसाइकिलें पटौदी (गुरुग्राम), फरीदाबाद, अलवर (राजस्थान) व दिल्ली से चोरी की गईं पाई गईं। 25 अक्टूबर को आरोपितों को अदालत नूंह में पेश करके और गहनता से पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस रिमांड की पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर बदमाश लियाकत ने गांव देवला नंगली से पड़ोसी राज्य दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से चोरी की गई अलग-अलग मार्का की 27 मोटरसाइकिलें बरामद कराईं। आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *