फरीदाबाद में मिठाई कारोबारी से हथियारबंद बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख रुपये
फरीदाबाद : फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक मिठाई कारोबारी से हथियारबंद बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे बदमाशों को एक अन्य युवक ने रोकने की कोशिश की। इस बात से घबराए बदमाशों ने युवक की कमर में गोली मार दी और फरार हो गए।
घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराध शाखा व थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सराय मुख्य बाजार में अग्रवाल स्वीट्स के नाम से जुगलकिशोर की मिठाई की दुकान है। रविवार रात वह दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहे थे तभी दुकान के पास पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाश आए और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने हवा में कई राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर व्यापारी घबरा गया और बैग छोड़ दिया। मौके से भागते समय जैसे ही बदमाश कुछ आगे बढ़े तो एक शराब के ठेके के सेल्समैन अमित ने मोटरसाइकिल के पीछे बैठे आरोपी को पकड़ किया और उसे नीचे गिराने की कोशिश करने लगा।
इतने में पीछे बैठे आरोपी ने सेल्समैन की कमर में गोली मार दी। घायल युवक को सेक्टर 16 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।