सक्षम युवा योजना से लाभान्वित हो चुके हैं 1100 नौजवान : सतीश खोला
-सैक्टर एक कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में 150 नवयुवकों ने भाग लिया
रेवाड़ी : भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक पर बेरोजगार नौजवानों के लिए हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सक्षम युवा योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर से आए लगभग 150 नवयुवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता सतीश खोला ने बताया कि रेaवाड़ी जिले में 1100 नौजवान इस योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्होंने बताया इस योजना में 10+2 पास बेरोजगार नवयुवकों को 6900 प्रति महीना स्नातक को 7500 रुपये व स्नातकोत्तरों को 9000 रुपये प्रति महीना 100 घंटे सरकारी विभाग के काम करने का मिलता है। इसके लिए सरल हरियाणा का वेबसाइट पर व्यक्ति का पंजीकरण कर लाभ लिया जा सकता है।
कार्यक्रम में भारत शांति नगर, कपिल तेजपुरा, महेंद्र सिंह ढालियावास, गंगाराम राजीव नगर, परमेश्वरी लिसाना, शगुन मुक्तिवाड़ा, दुर्गा मुक्तिवाड़ा, अभिषेक गोकलगढ़, प्रदीप मुक्तिवाड़ा, बाला मुक्तिवाड़ा, प्रेमलता वेदवाड़ा, बलजीत गोकलगढ़, सुखबीर रसगन, पुजा रसगन, माया रसगन, प्यारेलाल बालियर खुर्द, चंद्रभान धवाना, मंजू मुक्तिवाड़ा, ज्योति मुक्तिवाड़ा, रितु खरखड़ा, सविता खरखड़ा, जसवंत मुक्तिवाड़ा, महेश जोनावास, रामचंद्र जोनावास, चंद्रभान धारूहेड़ा, पूनम संघी का बास, कमला संघी का बास, नीतू खरखड़ा, रमेश खरखड़ा, लक्ष्मी मुक्तिवाड़ा, मोना मुक्तिवाड़ा, तारावती निखरी, सुखबीर निखरी, उर्मिला गोकलगढ़, दीपांशु नांगल जमालपुर ,सचिन नांगल जमालपुर, भूपेंद्र बालियर खुर्द, उमेश नन्दरामपुर बास समेत दर्जनों बेरोजगार नोजवानों ने भाग लिया।